श्रीयादे माता जन्मोत्सव:ध्वजारोहण व श्रीमदभागवत कथा कल से

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। प्रजापति कुम्हार समाज विकास संस्थान व श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद‌्भागवत कथा व श्रीयादे माता जन्मोत्सव मेला का आयोजन शुक्रवार से किया जाएगा।

इसे भी पढ़िएगा – अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

संस्थान के अध्यक्ष रामचंद रुणगतिया ने बताया कि श्रीयादे माता पावन धाम में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।मेलाध्यक्ष ताराचन्द जगरवाल ने बताया कि सुबह 10:30 बजे झालामंड श्रीयादे सरोवर से कलश यात्रा रवाना होगी। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई श्रीयादे माता पावन धाम पर पहुंचेगी।

इसी कड़ी में श्रीमद‌्भावगत कथा भी शुकवार से शुरू होगी। इसी दौरान 30 जनवरी को विशाल भजन संध्या होगी। कथा वाचन पंडित नन्दकिशोर दाधिच द्वारा किया जाएगा। कथा दिन में 12:15 से शाम 4 बजे तक होगा। प्रजापति कुम्हार समाज की ओर से झालामंड स्थित श्रीयादे माता पावन धाम पर श्रीयादे माता जन्मोत्सव और नौ दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों शोर से चल रही हैं।

महासचिव दुदाराम चकेणिया ने बताया कि 31 जनवरी को सुबह 9 बजे झालामंड चौराहा पाली रोड स्थित महाकालेश्वर महादेव मन्दिर से शोभायात्रा रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई श्रीयादे माता पावन धाम पहुंचेगी,जिसमें मंगल कलश यात्रा, हवन,ब्लड कैंप,भजन संध्या,बालोतरा की आंगी गेर,सोजत की कच्छी घोड़ी,बैंड वादन,रक्तदान, हिमोफीलिया व झूले आकर्षण का केंद्र रहेगा।

1 फरवरी को सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ झांकियों,प्रखंड प्रमुख, कार्यकर्ताओं और भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा। तैयारी को लेकर गांवों से प्रखण्ड प्रमुख बनाये गये हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विष्णु नागोरी,मनोज सिनावडिया, दुदाराम चकेणिया, करण जगरवाल, प्यारेलाल ऐणिया,जैनाराम ऐणिया, मागीलाल सिगरवाल इत्यादि उपस्थित थे।