श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर के चुनाव में महेंद्र बोहरा की अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत
जोधपुर, रविवार को जोधपुर श्रीमाली ब्राह्मण समाज महानगर इकाई के चुनाव वर्ष 2021- 24 संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण दयाल दवे ने बताया कि अध्यक्ष पद पर महेंद्र बोहरा भारी मतों से विजय हुए।
मंत्री पद पर नरेंद्र राज बोहरा विजय घोषित किए गए। इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद पर ओम प्रकाश बोहरा निर्वाचित घोषित किया गए। बोहरा के पूरे पैनल को भारी मतों से विजय प्राप्त हुई।
पूरे दिन मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।मतदान महामंदिर मंदिर स्थित शिवबाड़ी,फतेह सागर समाज न्याति भवन, सरदारपुरा कुमारों का मंदिर, सीता महल हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी भगतासनी, चांदपोल शिवबाड़ी में संपन्न हुआ।
चुनाव संपन्न होने के पश्चात चुनाव अधिकारी प्रवीण दयाल दवे, उमेश श्रीमाली एवं नितिन त्रिवेदी द्वारा अध्यक्ष महेंद्र बोहरा एवं समस्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा चुनाव समिति द्वारा निष्पक्ष सुनियोजित, सुव्यवस्थित राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट्स की टीम बनाकर चुनाव करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।