Doordrishti News Logo

जोधपुर, रातानाडा मोहनपुरा स्थित श्रीपीपलेश्वर महादेव मंदिर गौशाला में मंदिर के ब्रह्मलीन महंत शिवचेतनगिरी के दिव्याशीष से महंत श्रीधरगिरी और मसुरिया रामद्वारा के महंत रामरतन के पावन सानिध्य में आज श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। 18 मार्च से 24 मार्च तक चलनेवाली यह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज कृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

shrimad-bhagwat-katha-gyan-yagya-started-with-kalash-yatra

महंत श्रीधरगिरी ने बताया कि यह आयोजन मंदिर सत्संग समिति की वरिष्ठ सदस्य और ब्रह्मलीन महंत शिवचेतनगिरि की शिष्या शशीलता शर्मा और उनके परिवारजनों की ओर से स्व. होतीलाल शर्मा, गोमती देवी शर्मा, निहालचंद शर्मा तथा समस्त पितरों के कल्याणार्थ किया जा रहा है।

आयोजक शशीलता शर्मा और सुधीर शर्मा ने बताया कि कथा का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिसमें संत रामप्रिय दास शास्त्री कथा का संगीतमय वाचन करेगें।

shrimad-bhagwat-katha-gyan-yagya-started-with-kalash-yatra

आज निकाली गई कलश यात्रा रातानाडा श्रीकृष्ण मंदिर से आरंभ होकर कथा स्थल पहुंची। इस दौरान सैनाचार्य अचलानंदगिरी, महंत श्रीधरगिरी और संत गंगागिरी सहित अन्य संत रथ में विराजमान हुए और महिलाओं ने सिर पर कलश धर मंगल गीत गाए और डीजे व बैंड-बाजे की मधुर पारंपरिक भजन व गीतों की धुनों पर नृत्य किया।

आयोजक शशीलता शर्मा, सुधीर शर्मा, मंजरी शर्मा, कौशिकी, नमन और मंदिर सत्संग समिति सदस्य ने संतो का सत्कार किया।