जोधपुर, कोरोना संकट के मद्देनज़र लोकडाऊन के कारण घर बैठे हर आयु वर्ग के लोगो के लिए आमजन और जरूरतमंद की सेवा में समर्पित और अग्रणी गणेशाय रोटी समिति की ओर से 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता प्रश्नोत्तरी ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी से वाटसप के माध्यम से ऑनलाइन 10 प्रश्न पुछे जाऐंगे। भाग लेने वाले प्रतिभागी मो. नं. 7792066243 पर वाटसप द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

समिति कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा और कोरोना संकट से निजात मिलने पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।