Doordrishti News Logo

श्रवण दुगड़ का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

जोधपुर,श्रवण दुगड़ का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत। रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन तपागछ संघ के प्रांगण में रविवार को श्रवण दुगड़ का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। पार्षद मनीष लोढ़ा ने उनका तिलक साफा व रिखबचंद बोहरा ने माला पहनाकर कर स्वागत किया। श्रवण दुगड़ का बीजेएस (भारतीय जैन संघठना) में पूरे राजस्थान का राज्याध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति युवा अपने आगे की सोच अपना विजन लेकर चले तो हर कार्य में आगे बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – ट्रेकिंग पर गए दल के चार सदस्यों की मौत,18 फंसे

संघ सचिव उम्मेद राज रांका ने बताया कि आज का युवा व युवतियां भटक रहे हैं उसको सही मार्गदर्शन देना का कार्य हमारे छोटे भाई श्रवण दुगड़ कर रहे हैं। उनके सम्मान में शिक्षा विद गौतम मेहता,रिखब बोहरा,ललित पोरवाल,प्रवीण तातेड़, दीपक कुमार सिंघवी,राजेन्द्र भंडारी, दिनेश पोरवाल,रिदेश भंडारी,मनीष मेहता,धर्मेन्द्र खाटेड़,अशोक सिंघवी, सुरेश भंडारी अन्य कई कार्यकर्ता उनके सम्मान स्वागत के लिए उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: