Doordrishti News Logo

डॉ एसएन सुब्बाराव फैलोशिप प्रोग्राम के तहत श्रमदान,सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित

जोधपुर, गांधी स्टडी सर्कल एवं डॉ एसएन सुब्बाराव फैलोशिप प्रोग्राम के तहत मंगलवार को श्रमदान,सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। प्रातः मेडिकल कालेज चौराहे पर स्थित पद्मश्री सीताराम लालस एवं जेएनवीयू नया परिसर स्थित जय नारायण व्यास की प्रतिमाओं की धुलाई सफाई की गई, आसपास फैले पालीथीन,कागज सहित अन्य कचरा हटाया गया। पक्षियों के परिंडे साफ कर उनमें पानी से भरा गया।

तत्पश्चात प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि की गई। फेलो अशोक चौधरी ने युवा गीत,सर्व धर्म प्रार्थना कराई। कार्यक्रम में गणपत कलबी,कमलेश सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews