जोधपुर, गांधी स्टडी सर्कल द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के संयुक्त निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार की प्रेरणा से शनिधाम में अशोक चौधरी के निर्देशन में पौधारोपण व श्रमदान किया गया। शनिवार को सुबह महंत हेमंत बोहरा ने वैदिक प्रार्थना से पौधारोपण की शुरुआत करवाई।

Shramdaan and tree planting done in Shanidham

तत्पचात हरसिंगार, पीपल, सीताफल, सांगवान, पपीता, बादाम, खेजड़ी, कूमट सहित मरुस्थलीय वनस्पति के पौधों का रोपण किया। पक्षियों के परिंडे लगा उन्हें पानी से भरा। पौधारोपण में बाबूलाल, नारायणराम, नंद किशोर वैष्णव, शंकर दुधवाल, राधिका, महेश परिहार, मनीष कुमार की भागीदारी उत्साहवर्धक रही।

ये भी पढ़े :- केन्द्रीय मंत्री ने केलनसर सीएचसी अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा