माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लघु रुद्राभिषेक 10 को

  • कार्यक्रम के पोस्टर किया विमोचन
  • कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला 9 को

जोधपुर,माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में लघु रुद्राभिषेक 10 को। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुरी स्थित श्रीमाध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा तथा शनिवार 10 अगस्त को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।

विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई),समाज सेवी रमेश घोष पूर्व अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार,डॉ.डीडी ओझा,गणेश ओझा,महेन्द्र कुमार त्रिवेदी,गंगादत्त ओझा,नवल ओझा, प्रतीक बोहरा,रित्यम बोहरा,हेमेन्द्र ओझा,अर्पित बोहरा,दिशु दवे इत्यादि ने 9 व 10 अगस्त को श्रीमाध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम जिसमें कावड़ यात्रा,शिव ब्यावला,लघु रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के मद्देनजर जिले के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित

पंडित चिराग दवे व पंडित विकास दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अन्तर्गत 9 अगस्त को शाम 5 बजे माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकलेगी जो रानीसागर से चांद बावड़ी,नवचौकिया,नायो की बड़,फुलेराव घाटी,चांदपोल,माधेरा, भागिपोल,हजारी चबुतरा होते हुए देरागा स्थित श्रीमाध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी वहां पर आरती पश्चात संगीतमय शिव ब्यावला वाचन श्रीसिद्धनाथ ब्यावला मंडली द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सावन के तीसरे शनिवार 10 अगस्त को श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में लघु रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर शाम 7.30 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा। मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा। माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर महिला मण्डल से गोदावरी जोशी, जशोदा चांदावत,फतिया ओझा, कौशल्या त्रिवेदी, हारिछा दवे,मीना दवे,लाली माँ,शांति बाई आदि उपस्थित थीं।