Doordrishti News Logo

जोधपुर, मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से लाखों का माल लेकर चंपत होने वाले एक दुकानदार को शहर की देवनगर पुलिस ने जालोर से गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकानदार साल भर से फरारी काट रहा था। पुलिस ने कई बार उसे पकड़ऩे की कोशिश की, मगर वह हर बार बच के निकल जाता। अब इससे पूछताछ की जा रही है।

एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि गत वर्ष सुशील भंडारी पुत्र निहालचंद ने रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार वह एक मोबाइल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है। वह बोंबे मोटर स्थित हरदेव मार्केट में शिवशक्ति नाम की मोबाइल की दुकान संचालक इंद्रसिंह पुत्र भंवरसिंह को माल का लेनदेन करता था। उस पर माल बकाया के 5 लाख 25 हजार 894 रूपए थे। मगर वह 15 जुलाई 2020 को रातोंरात दुकान मंगल कर फरार हो गया। इस पर देवनगर थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया।

एसीपी शर्मा ने बताया कि आरोपी को पकड़ऩे के लिए थानाधिकारी जयकिशन सोनी के सुपरविजन में गठित टीम में शामिल एएसआई प्रहलादराम, हैडकांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल चेनाराम एवं माधाराम ने अथक परिश्रम कर फरार चल रहे इंद्र सिंह को जालोर से गिरफ्तार कर लिया। वह जालोर में भीनमाल कस्बे के वणधर का रहने वाला है। अब इससे पूछताछ की जा रही है।

>>>शादी का झाँसा देकर यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार