चाय की थड़ी की आड़ में अफीम बेचते दुकानदार गिरफ्तार

थड़ी से अफीम का दूध और निर्मित अफीम जब्त

जोधपुर,चाय की थड़ी की आड़ में अफीम बेचते दुकानदार गिरफ्तार। शहर की बासनी पुलिस ने सालावास रोड पर एक चाय की थड़ी पर रेड देकर वहां से अफीम का दूध और निर्मित अफीम को जब्त कर दुकानदार को पकड़ा है।

इसे भी पढ़िएगा – ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने के लिए लाया गया अवैध डोडा पोस्त पकड़ा दो गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खां ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सालावास रोड सरस बूथ के पास में चाय का ढाबा अथवा थड़ी चलाने वाला विकास विश्रोई अवैध रूप से अफीम बेचने का कार्य करता है। इस पर पुलिस की टीम गठन कर वहां दबिश दी गई।

थानाधिकारी ने बताया कि वहां से 52.97 ग्राम अफीम का दूध एवं 59.70 ग्राम निर्मित अफीम को जब्त किया गया। दुकानदार मूलत: सांचोर के करड़ा हाल बासनी द्वितीय फेज निवासी विकास पुत्र रामलाल विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट मेें गिरफ्तार कर लिया गया।