शेरगढ़ का लाल कपिल रोलर स्केटिंग में चमका

जोधपुर/शेरगढ़(डीडीन्यूज),शेरगढ़ का लाल कपिल रोलर स्केटिंग में चमका। सरस्वती आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ के 10वीं का छात्र कपिल राज मंडावत, सुपुत्र हरिओम मीना,ने 69वीं एसजीएफआई जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2025-26 में दमदार प्रदर्शन कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया और अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अंडर-17 बालक वर्ग की तीन प्रमुख स्पर्धाओं में भाग लेते हुए कपिल ने रोड वन लैप रेस और रोड 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक अपने नाम किए,जबकि 500 प्लस डी रिंग रेस में कांस्य पदक हासिल कर कुल 11 अंक अर्जित किए।

विधायक देवेंद्र जोशी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

अब कपिल आगामी एक अक्टूबर से जयपुर में आयोजित होने वाली एसजीएफआई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता मेहराराम लामरोड माध्यमिक विद्यालय,नाडसर (भोपालगढ़)में आयोजित हुई।समापन समारोह 25 अक्टूबर को हुआ,जिसमें संस्थान के निदेशक गोपाराम चौधरी ने कहा कि कपिल ने मेहनत,अनुशासन और रणनीति से सभी को प्रभावित किया है।