पाक विस्थापितों के दीपावाली स्नेह मिलन में शेखावत का स्वागत

जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे।यहां वे पाक विस्थापितों के दीपावाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए और बाद में  अनेक स्थानों पर जाकर शोक सभाओं में शामिल हुए। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत शनिवार को दोपहर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। इसके बाद वे सीधे पाक विस्थापितों के दीपावाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

यहां शेखावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान शेखावत ने कहा कि पाकिस्तान से आए हमारे हिंदू भाइयों के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक तरह से मैंने स्वयं को ही अनुग्रहित किया। मेरा पाकिस्तान विस्थापित हिंदू परिवारों से विशेष अनुराग है। मन को अच्छा लगता है जब मैं उनके लिए कुछ करता हूं। कामना यही रहती है कि धर्म ध्वजा को शांति और भाईचारे की पवित्र हवा में लहराती रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews