Doordrishti News Logo

जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जैन तीर्थ पार्थ्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और जैन संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शेखावत ने आज चित्तौड़ में विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। भाजपा के सहयोगी -साथियों और स्थानीय रहवासियों से स्नेह और आत्मीयता से मुलाकात की। वे भूपाल सागर भी गए।

यहां पर पंचायत समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पर शेखावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही यह समस्या दूर की जाएगी। डीपीआर तैयार होने के बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर फ्लोराइड मुक्त पानी पर कार्य होगा। इसके बाद शेखावत जैन तीर्थ पार्थ्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन कर जैन संतों से आशीष लिया।

>> “राष्ट्रपति जी ने आपातकाल की घोषणा की है”

Check deal’s before over👆
Shop now 👆