जोघपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अटल कम्युनिटी कोविड केयर सेंटर में नाइट्रोजन से ऑक्सीजन में परिवर्तित प्लांट को देखा। राजस्थान का यह पहला प्लांट है, जिसे नाइट्रोजन से ऑक्सीजन प्लांट में बदला गया है। प्लांट ने मेडिकल ऑक्सीजन बनानी शुरू कर दी है। शेखावत ने प्लांट तैयार करने वाले इंजीनियर जेएस पटेल, जोधपुर के मिस्त्री अब्दुल हमीद, अब्दुल वहीद और कमल भाटी से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

Shekhawat observed plant converted from nitrogen to oxygen

शेखावत ने बताया कि एक नया ऑक्सीजन प्लांट और सेंटर में स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान महापौर वनीता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा, माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप काबरा, पार्षद घनश्याम भाटी, योगेश व्यास, नरेंद्र फितानी, अनिल प्रजापत, फतेहराज़, अशोक भाटी, दीपक माथुर, अमरलाल वर्गी आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- कोरोनाकाल में मोदी सरकार के फैसले से भारत की खेती होगी और समृद्ध- गहलोत