इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं ली जाएंगी

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। शेखावत ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जोधपुर इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे।

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर हम सबके लिए चिंता का विषय है। हमें धैर्य बनाए रखते हुए एक-दूसरे की हरसंभव सहायता करनी होगी। यह जरूरी है कि संक्रमितों को उचित चिकित्सा तत्काल उपलब्ध हो और दवाओं में कमी न आए।

वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शेखावत ने कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपए की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर व अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जीतेंगे हम-हारेगा कोरोना।

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को शेखावत जोधपुर आए थे और उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया था। तब उन्होंने कहा था कि हम सब मिलकर कोरोना महामारी से निपटेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि कोई भी काम हो, कैसी भी जरूरत हो, मैं एक फोन कॉल पर उपलब्ध हूं।