स्ट्रीट एनिमल एवं पक्षियों की सेवा कर रहे स्टूडेंट्स का बढाया उत्साह,घर के बाहर लगाए परिंडे
जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान गुरूवार को आवास पर आमजन से मुलाकात की। उन्होने करीब पांच घण्टे तक लोगों की समस्या जानी और निवारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो से बात कर निर्देश प्रदान किए।
भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने निवास स्थान पर सुबह आठ बजे से मुलाकात कर जन सुनवाई की। इस दौरान संसदीय क्षेत्र से आए लोगों ने समस्या बताई। उन्होने सभी से आत्मीयता से मुलाकात कर सम्बन्धित अधिकारियों से निर्देश दिए।
डू लिटल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि युवाओं एवं स्टूडेंट्स का प्रतिनिधि मंडल आज मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलने पहुंचा। सोसायटी के बैनर तले स्कूल एवं कॉलेज स्टूडेंट्स असहाय श्वान एवं बीमार जानवरों की सेवा कर रहे हैं। गर्मी आने के साथ ही अब पक्षियों के पानी के परिण्डे लगाने का संकल्प लिया है। टीनएजर्स बच्चों के ग्रुप डू लिटिल वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने गुरुवार को शेखावत से मुलाकात की। उन्हें अपने टीम के कार्यों के बारे में बताया और गर्मी के दिनों में चिड़ियाओं के लिए लगाए जाने वाले परिंडे के कार्यक्रम का शेखावत के हाथों शुभारंभ करवाया।
शेखावत ने डू लिटिल की टीम के कार्यों की सराहना की तथा एक परिंडा अपने निवास के बाहर बांध मुहिम की शुरूआत की। शेखावत ने अपने निवास स्थान के बाहर पेड़ पर परिण्ड लगाकर इस कार्य का शुभारम्भ किया। शेखावत ने पोस्टर का विमोचन किया और युवाओं के साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर डू लिटिल टीम के काव्य पुरोहित, मधुरम व्यास, ज्योत्स्ना शर्मा, मुस्कान अरोड़ा, विशालाक्ष कंसारा, मनन जालानी, श्रुति शर्मा, सानिया जांगिड़ व अनन्या श्रीवास्वत मौजूद थे। टीम डू लिटिल ने शेखावत का आभार व्यक्त किया। विदित रहे डू लिटिल ग्रुप एनिमल केयर का कार्य करती है। इनकी ओर से शहर के स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन पात्र लगाने, रोटियां एकत्र करने के लिए टीन बॉक्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बीमार जानवरों का इलाज करवाने तथा हाईवे के अासपास रहने वाले जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधने का कार्य भी किया जा रहा है।
वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट बुक का किया विमोचन
शेखावत ने महिला पीजी महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसपी व्यास द्वारा लिखित पुस्तक वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट बुक का विमोचन भी किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मनोरमा उपाध्याय भी मौजूद थी। शेखावत ने पुस्तक पर हस्ताक्षर कर प्रो व्यास को भेंट किया और जल स्त्रोत पर लिखी गई पुस्तक की सराहना की।