- विश्वकल्याण, राष्ट्र शांति की प्रार्थना हुई
- 101 विभिन्न पौधों का किया पौधरोपण
- राजस्थान का प्रथम दक्षिण मुखी शनि हनुमान मंदिर है
जोधपुर,चमत्कारिक दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनि पीठ शनिधाम सेक्टर शास्त्री नगर लॉकडाउन के बाद आज 108 शनि हनुमान चालीसा पाठ के साथ विश्व कल्याण और राष्ट्र शांति की प्रार्थना के साथ प्रातः 6:00 मंगला आरती के साथ खोला गया इस अवसर पर 101 विभिन्न प्रजातियों के धार्मिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अ108 शनि हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हुआ शनिधाम, आज खुले कपाटवसर पर दर्शनार्थियों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धार्मिक स्थल खोलने के लिए आभार प्रकट किया।
शनिधाम महंत हेमंत बोहरा ने बताया की कोरेना महामारी के कारण राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार संपूर्ण धार्मिक स्थल बंद थे जिन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आज खोला गया संपूर्ण गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, नो मास्क नो एंट्री, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई है।
इसी के साथ मंदिर में पूजा सामग्री, पुष्पमाला, प्रसाद आदि न चढ़ाने की भक्तों को हिदायत दी गई। कहीं पर भी छूना प्रतिबंधित किया गया है।
शनिधाम महंत हेमंत बोहरा ने बताया की आज प्रातः 6:00 मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए।
इस अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से अशोक चौधरी के नेतृत्व में और गणपत पटेल रुद्राक्ष पटेल बाबू मनीष कुमार, नंद किशोर वैष्णव रामदयाल, कमलेश पटेल, नारायण राम पटेल और श्रद्धालुओं के साथ 108 शनि हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ सामूहिक रूप से किया गया पाठ में भी पूर्णतया गाइडलाइन की पालना की गई।
इस अवसर पर 51 किलो तेल से शनिदेव का अभिषेक और 21 किलो चमेली के तेल से हनुमान जी का अभिषेक किया गया। विश्वकल्याण, राष्ट्र शांति कोरेना मुक्ति की प्रार्थना की गई।
उन्होंने बताया की इस अवसर पर शनि धाम में विभिन्न प्रजातियों के धार्मिक महत्व के 101 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, महेश लाहोटी, श्यामलाल राठी, पार्षद नरेश चंद्र जोशी, भंवरलाल बिस्सा, जवर लाल पुरोहित, रामचंद्र बाहेती आदि उपस्थित थे। शनि धाम के प्रवक्ता अशोक चौधरी ने आभार जताया।
>>> शिकारगढ़ में जमीन बचाओ संघर्ष समिति की हुई बैठक