• पंचायत चुनाव
  • मतगणना चार को

जोधपुर, पंचायत राज संस्थान के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के आज अंतिम चरण का मतदान हुआ। आज तीसरे चरण में छह पंचायत समिति के सदस्यों और जिला परिषद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसके लिये चुनावी क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से जुटे हुए हैं। कई क्षेत्रों में मतदान के दौरान लंबी लंबी कतारें नजर आई तो कहीं कहीं पर आपस में टकराव भी नजर आया।

अंतिम चरण के मतदान

आज अंतिम चरण के हुए चुनाव में भोपालगढ के 156 मतदान केन्द्र, बिलाड़ा के 141 मतदान केन्द्र, पीपाड़ शहर के 180 मतदान केन्द्र, धवा के 11 मतदान केन्द्र और लूणी के 208 केंद्र में मतदान का आयोजन किया गया। पूर्व में दो चरणों में हुए 15 पंचायत समिति के क्षेत्रो में मतदान हो चुका है। अंतिम चरण के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समर्थक उम्मीदवारों के खड़़े होने के कारण इस बार चुनाव में आखिरी समय तक दोनो ही पार्टियों के नेताओं ने गांवों की सरकार अपनी पार्टी की बनाने के लिये एडी चोटी का जोर लगाया है। इसमे जहां कांग्रेस भाजपा तो आमने सामने हैं ही इसके साथ कई स्थानों पर आरएलपी और दोनां ही पार्टियों से टिकट कटने से वंचित रहे उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे है।

अंतिम चरण के मतदान

पुलिस का माकूल बंदोबस्त

आज मतदान के समय संभावित संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निरंतर गशत भी कर रहे हैं। मतदान सुबह साढे सात बजे शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इनके परिणाम चार सितंबर को देखने को मिलेंगे। बाद में प्रधान आदि का चुनाव होगा।

ये भी पढें – पेट्रोल की जगह पानी भरने का आरोप, लोगों का फूटा आक्रोश

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews