जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र चांदपोल पूरबियों की गली में बड़ी तीज पर उत्साह का माहौल नजर आया। नख-शिख तक सजी तीजणियां दिन भर मेंहंदी रचाने में व्यस्त रही। तीजणी कविता औझा ने बताया कि विवाहित महिलाओं की अखंड सुहाग व कुंवारी कन्याओं के लिए सुयोग्य वर के साथ सौभाग्य की मंगल कामना की कजली तीज के सातूड़ी तीज अपार श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। दो साल बाद तीजणियों ने सामुहिक रूप में तीज माता की पूजा की।

नख सजी धजी तीजणियों

पूजा के दौरान तीजणियां एक दूजे से पूछती है कि “तलाई में नीम्बू दीठ़्यो क नहीं दीठौ,..” ‘प्नत्युत्तर में सभी तीजणियां कहती है ‘दीठो बाई दीठो’, दीठ़्यौ जैडो टूट्यो कहकर पूजा आर्चना आरंभ की, इसी मान्यता के चर्थुत कक्षा की की कर्तिका बोहरा ने भी तीजनियों के साथ पूजा की। पूजन के दौरान कमला,यशोदा,सीमा, नेहा, शेरू,नीलू,दीपा, बीटू, पिंकी ने रात में चांद के दर्शन कर तीजणियों ने पारणा किया। शहर के परकोटे में कजली तीज रौनक देखने लायक थी।

ये भी पढें – आयकर विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews