Doordrishti News Logo

युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण,होटलों में लेकर गया

जोधपुर,जिले के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने देह शोषण किया। उसे शहर की कई होटलों में लेकर गया और यौन शोषण किया। पीडि़ता ने अब पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि उसे धोखे में रखकर युवक ने अन्य जगह पर शादी रचा ली। पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके गांव के रहने वाले युवक से दोस्ती और पहचान हुई थी। बाद में वह उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा। पिछले दो साल से ऐसा कर रहा था। वह उसे शहर की कई होटलों पर लेकर गया। जहां देहशोषण किया।
युवक ने धोखे में रख कर अब दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपहरण एवं दुष्कर्म में केस दर्ज किया है।