कई वांछितों की धरपकड़ मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब नष्ट
कमिश्नरेट में अलसुबह एरिया डोमिनेशन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कई वांछितों की धरपकड़ मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब नष्ट। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशासुनार सोमवार की अलसुबह कमिश्ररेट में एरिया डोमिनेशन चलाया गया। हरेक थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमों ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ आबकारी,एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाए। शहर के मसूरिया नट बस्ती में रेड दी गई और वहां अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। 100-150 लीटर वाश नष्ट करने के साथ महिला को भी गिरफ्तार किया गया।
सैन्य ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार जिला पूर्व एवं पश्चिम की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में अलसुबह संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई की। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले,आर्म्स एक्ट एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ की। मसूरिया नट बस्ती में महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, शराब की भट्टियों को तोडक़र 100-150 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया। वारंटी के साथ शांतिभंग करने वाले एक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
