जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स ऑल इंडिया फैडरेशन का सातवां राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
सम्मेलन में मूल पारिवारिक पेंशन को बढ़ाने की मांग
जोधपुर,जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स ऑल इंडिया फैडरेशन का सातवां राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न। जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स ऑल इंडिया फैडरेशन का सातवां राष्ट्रीय सम्मेलन जिप्सा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मधुमिता जैन के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़िए – केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह जोधपुर पहुंचे,एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने की अगुवाई
जोधपुर के अनिल भंडारी को राष्ट्रीय विधि सचिव,पीसी जैन और विजय पटवा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। फैडरेशन के चेयरमैन आरपी सामल,महासचिव यू बनर्जी,उप महासचिव श्याम माथुर, संगठन सचिव वीके शर्मा,सहायक विधि सचिव एस मालपाठक और कोषाध्यक्ष डीबी भट्ट तथा सलाहकार एके सिंघल को चुना गया।
इस सम्मेलन में भारत सरकार से मांग की गई कि मूल पारिवारिक पेंशन को 15 फीसदी की बजाए 30 फीसदी किया जाए तथा वेतन संशोधन के समय सभी पेंशनधारियों की पेंशन में यथावत बढ़ोतरी की जाए व 2004 के विशेष स्वैच्छिक सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन गणना में काल्पनिक रूप से पांच वर्ष की बढ़ोतरी की जाए। मुख्य अतिथि जैन ने विश्वास जताया कि सरकार परिवारिक पेंशन में जल्द ही मूल पेंशन 15 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर देगी।