जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट
पिकअप को नहर में धकेलकर फरार हुए लुटेरे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट। जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर देचू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक पिकअप वाहन को लूट लिया। वारदात वीरमदेवगढ़ और बावकान के बीच सुबह करीब आठ बजे हुई। बदमाशों ने पिकअप में रखे 11 में से 7 डीजल ड्रम भी लूट लिए। हालांकि देचू पुलिस ने एक घंटे के भीतर लूटे गए वाहन को देवानिया नहर से बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार बिना नंबर वाले एक कैंपर में सवार होकर आए चार बदमाशों ने पिकअप को टक्कर मारकर रोका।इसके बाद वे पिकअप को लेकर लवारन,देवातु होते हुए देवानिया की तरफ निकल गए। बदमाशों ने देवानिया के पास लवारन-देवातु सडक़ मार्ग पर वाहन को नहर में धकेल दिया और 7 डीजल ड्रम लेकर फरार हो गए।
एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार
घटना की सूचना मिलते ही देचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की।पुलिस ने बताया कि पुलिस ने लूटी गई पिकअप को एक घंटे के भीतर रामसर लोड़ता की सरहद में देवानिया नहर से क्रेन की मदद से बाहर निकाला। वाहन में बचे हुए 4 डीजल ड्रम भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब फरार हुए चारों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही,पिकअप में रखे डीजल की वैधता या अवैधता को लेकर भी जांच की जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।
