जेएनवीयू के विधि संकाय में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प शुरू
जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय के विधि संकाय में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का रविवार को शुभारंभ हुआ। इनोग्रेशन सेशन में “जोधपुर की संस्कृति और विरासत” विषय पर विशेषज्ञों ने स्वयं सेवको के साथ अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि सन्दल ने एनएसएस के इतिहास व वर्तमान समय में सामाजिक कार्यों व छात्र जीवन में एनएसएस के योगदान का महत्व बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीके मुशा ने मुख्य अतिथि के आकाशवाणी से मनीष सोलंकी, पक्षी विशेषज्ञ शरद पुरोहित एवं शिक्षक सौरभ बोड़ा का स्वागत किया।
आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी मनीष सोलंकी ने विद्यार्थियों को जोधपुर शहर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। परंपराओं व सांस्कृतिक महत्व को समझाते हुए उन्होंने जोधपुर शहर की बसावट, घरों में किस तरह की व्यवस्थाएं हुआ करती थी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जोधपुर के खाने की साथ जोधपुर शहर की गलियां उसकी अपणायत के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। पक्षी विशेषज्ञ शरद पुरोहित ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया।
बजरी चिड़िया को कैसे अपने घरों में आश्रय दिया इस के संदर्भ में पूर्ण रोचकता के साथ बर्ड हाउस बनाने की विधि को साझा किया। जोधपुर शहर में और उसके आसपास किस तरह के पक्षी हैं और आते हैं उसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विद्यार्थियों को दिखाया। उन्होंने रोचकता से पक्षी प्रेम जगाने की कोशिश की। विज्ञान विषय को किस प्रकार अपने दैनिक जीवन से जोड़ा जाए, एक प्राणी शास्त्री एक पोद्य विज्ञान की तरह किस प्रकार सोचा जाए, सौरभ बोड़ा ने यह जानकारी दी। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी संदल ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर स्वयंसेवको के साथ चर्चा की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews