जोधपुर,भारत विकास परिषद् द्वारा प्रान्त स्तरीय सात दिवसीय वर्चुअल अभिरुचि शिविर का शुभारम्भ बुधवार को राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ तथा रीजनल महिला प्रमुख प्रमिला गहलोत द्वारा दीप प्रज्जवलन कर 9 जून को प्रातः 7 बजे किया जायेगा।

प्रांतीय महिला प्रमुख इंदु शर्मा ने बताया कि शिविर की 9 गतिविधियों में परिषद की 24 शाखाओं से कुल 1950 सहभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस शिविर में अपने-अपने क्षेत्र के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक सहभागियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, सांस्कृतिक जुड़ाव एवं सकारात्मकता का विकास है।

सात दिवसीय अभिरुचि शिविर

शिविर संयोजक उर्मिला तापड़िया एवं जोधपुर महानगर महिला प्रमुख अर्चना बिड़ला ने अभिरुचि एवं प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिसके अंतर्गत योग एवं कत्थक नृत्य प्रशिक्षण शिविर 9 जून से 15 जून तक रहेगा जिसमें प्रख्यात योग प्रशिक्षिका दुर्गा तिवाड़ी तथा कत्थक प्रशिक्षिका श्वेता टाक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

ये भी पढ़े – जल से लोगों को वंचित रखना घोर पाप है गहलोत जी – शेखावत

प्रतिदिन सायं 4:30 से 6:00 बजे तक एक दिवसीय केक प्रशिक्षण 9 जून को प्रशिक्षक स्वाति मानधना, ज्वेलरी मेकिंग 10 जून को प्रशिक्षक खुशबू अग्रवाल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट 11 जून को प्रशिक्षक साक्षी सिसोदिया, बेसिक मेकअप कोर्स 12 जून को प्रशिक्षक भावना तापड़ीय़ा, महिला आत्मरक्षा के गुर 13 जून को प्रशिक्षक आशा सुमन तथा संवाद कला का प्रशिक्षण 15 जून को प्रशिक्षक सिद्धार्थ बिड़ला द्वारा दिया जायेगा। इसी कड़ी में 14 जून को “स्त्री सृष्टि की अनुपम कृति” विषय पर डा. कुमकुम कपूर का व्याख्यान होगा ।

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा तथा प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी ने संयुक्त व्यक्तत्व में बताया कि अभिरुचि शिविर में कोई भी भाग ले सकता है, इसके लिए परिषद का सदस्य होना आवश्यक नहीं है।

उन्होंने बताया कि सात दिवसीय अभिरुचि एवं प्रशिक्षण शिविर का वर्चुअल समापन समारोह 19 जून को आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रत्येक गतिविधि में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए प्रशिक्षण समाप्ति पर सहभागी द्वारा सीखे गये कार्य का स्वयं का वीडियो बना कर भिजवाना होगा। प्राप्त वीडियो से निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जायेगा।