ताश पत्तों से जुआ खेलते सात गिरफ्तार,22 हजार बरामद

जोधपुर,शहर की प्रतापनगर पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर 22 हजार से ज्यादा रुपए बरामद किए हैं। थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमों ने प्रथम पुलिया के पास से गुजराती कोलोनी तिलवाडिया फांटा निवासी बाबू गुजराती,रोहित गुजराती,राजीव गांधी कॉलोनी निवासी बन्नाराम लुहार को गिरफ्तार 9660 रुपए जब्त किए।

ये भी पढ़ें- कपड़ा धुलाई इकाई के गोदाम से एक लाख का कपड़ा पार्सल चोरी

इसी तरह दूसरी कार्रवाई सूथला श्मसान के पास से आफताब निवासी जगदम्बा कोलोनी,मनोहर राय भारद्वाज निवासी राजीव गांधी कोलोनी प्यारे मोहन चौराहा के पास, मोहम्मद इमरान निवासी कटिहारों का चौक सिंवाची गेट एवं जगदंबा कॉलोनी निवासी रामनिवास नाई को पकड़ा गया। इनके पास से 13 हजार 310 रूपए बरामद हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews