प्रशासन गांवों के संग शिविर में 1177 प्रकरणों का निस्तारण
जोधपुर, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम पंचायत मिठड़िया में सोमवार को उपखण्ड अधिकारी बाप हरिसिंह देवल की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न कार्य कर लाभान्वित किया गया। शिविर में ग्रामीणों के 232 राजस्व रेकर्ड में शुद्धि कार्य के साथ ही 285 नामान्तरकरण,318 राजस्व रेकर्ड की प्रति उपलब्ध करवाने, 34 सीमाज्ञान तथा 288 जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में 8 विभाजन, 12 सुखाचार रास्ते के साथ ही 1 हजार 177 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर में ग्राम मयाकोर के खसरा नंबर 29 रकबा 14.7953 हेक्टेयर का सुखाचार रास्ते का प्रावधान हुआ। जो सेटलमेंट से संयुक्त खातेदारी चली आ रही थी। पूर्व में कई बार खातेदारों द्वारा प्रयास किया गया परन्तु आम सहमति नहीं बन पा रही थी। शिविर में बाप तहसीलदार प्रतीज्ञा सोनी व राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा समझाईश कर 17 खातेदारों के हिस्से तक रास्ते का प्रावधान रखकर विभाजन किए जाने पर आम सहमति बन पाई। खाते का विभाजन के साथ साथ सभी खातेदारों को कटानी सुखाचार रास्ता मिलने पर खातेदारों ने खुशी व्यक्त की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews