जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा शनि अमावस्या पर आटा, चावल, शक्कर, तेल, दाल, चाय-पत्ती, नमक, मिर्च, हल्दी धनिया इत्यादि के सामग्री के भोजन पैकिट का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि उप-महापौर दक्षिण किशन लद्ढा और पार्षद नरेंद्र फीतानी के नेतृत्व में मसूरिया क्षेत्र, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड-सेक्टर-14,17 ई,18, 19,21, सिवांची गेट शमशान, शास्त्री नगर, डाली बाई मंदिर, जीवन-ज्योति अस्पताल के पीछे बस्ती, राजीव गांधी कॉलोनी, काली बेरी बेलदार बस्ती में माधव सेवा समिति के साथ, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमन्द लोगों को कुल 150 किट वितरित किये गये।
शनि अमावस्या पर राधा-रानी गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया तथा पक्षियों को दाना चुगाया गया। इन कार्यों में परिषद के सदस्यों द्वारा तन-मन-धन से डॉ डीएल माथुर,शशि कुमार बिड़ला,डॉ एसीएच माथुर,डॉ केएस राजपुरोहित, डॉ प्रभात माथुर, किशन दास बिडला, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया, अर्चना बिडला, सिद्धार्थ बिडला, डॉ आरपी माथुर, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, अजय माथुर, रंजीता माथुर, मधु भूतड़ा, अनिता माथुर, भगवान पटेल, दिलीप व अन्य का सहयोग रहा।
>> फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भी लगेगी वैक्सीन