जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए जोधपुर के सेवाभावी नागरिकों की ओम शिक्षा सेवा समिति,अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के माध्यम से मथुरादास माथुर अस्पताल के अंदर जरूरतमंद कोरोना वायरस पीड़ितों व उनके अटेंडरों को अस्पताल प्रबंधन की अनुशंसा पर पीपी किट, एन-95 मास्क, ऑक्सीजन मापक यंत्र, ऑक्सीजन सप्लाई किट इत्यादि मेडिकल उपकरण व बोतल बंद पानी,टिफिन व शुद्ध पानी के केम्परों की भी व्यवस्था की गई है। इस पुनीत कार्य में कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया, टीकम परिहार निदेशक विद्या वैली स्कूल, जयनारायण सांखला (समाजसेवी) डायरेक्टर फ्रूट सब्जी मंडी, शिक्षक नेता सुखराम डारा आदि 100 सदस्यों के ग्रुप द्वारा नियमित रूप से सामग्री की आपूर्ति करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत स्टोर इंचार्ज रविंद्र गुप्ता को उपलब्ध मेडिकल सामग्री भेंट की गई।
ये भी पढ़े :- ऐतिहासिक कदम यूनिवर्सल हैल्थ बीमा – मुख्यमंत्री