विधायक एवं महापौर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जोधपुर,वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकमण के समय हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा निरन्तर सेवा कार्य जारी हैं। हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए गत एक वर्ष से अधिक समय से निरन्तर सेवा कार्य जारी है।

Service work continues under Covid-19 by Hindu Seva Mandal Jodhpur

मण्डल द्वारा चौदह से अधिक निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सेवा कार्यो का अवलोकन करने के लिए महापौर कुंती देवडा, विधायक मनीषा पंवार, मण्डल कार्यालय पहुंचकर सेवा कार्यो का अवलोकन किया एवं भोजन के पैकेट एन-95 मास्क, सेनेटाईज बोटल का वितरण किया। उन्होंने मण्डल द्वारा कोविड-19 के समय दी जा रही सेवा कार्यो की प्रशन्सा की। इस अवसर पर मण्डल सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकेश गौड, ताराचंद शर्मा, गोविन्द सिंह राठौड, गोरीशंकर गाॅधी, नरेन्द्र गहलोत, एडवोकेट यतिन्द्र प्रजापत, पुखराज टाक, बीरमदेव आचार्य, रामसा अरोड़ा सहीत कई लोग अपनी समर्पित सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़े – प्रदेश में 2 जून से माॅडिफाइड लाॅकडाउन