कीटनाशक के लिए ऑन लाइन रकम भेजी,दवाई नहीं दी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।कीटनाशक के लिए ऑन लाइन रकम भेजी,दवाई नहीं दी। शहर के जुड़ गांव में रहने वाले एक कृषक ने खेत की फसल के लिए ऑनलाइन कीटनाशक दवाई को बुक करवाया। देहरादून की एक फर्म को 4.50 लाख रुपए भेजे,मगर अब तक न तो दवाई भेजी गई और न ही दी गई राशि लौटाई गई। पीडि़त ने इस बारे में करवड़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

इसे भी पढ़ें – डिस्कॉम जेइएन की कार से बैग पार बैग में थे तीन लाख

करवड़ पुलिस ने बताया कि जुड़ निवासी अनिल पुत्र सहीराम विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि उसने अपने खेत में फसल के लिए कीटनाशक दवाई के लिए उत्तराखंड देहरादून की एक फर्म से गत साल अक्टूबर में संपर्क किया था।

फर्म के मुताबिक उसने 4.50 लाख रुपए ऑनलाइन भेज दिए थे। मगर फर्म चलाने वाले नितिन सिंघल आदि ने मिलकर राशि को हड़प कर लिया। उसे कीटनाशक दवाई भी नहीं भेजी और रुपए खुर्दबुर्द कर दिए। मामले में करवड़ पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की। जांच एएसआई मोहनराम की तरफ से की जा रही है।