जोधपुर,सेन समाज क्षौरकार संस्था बासनी द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97 वी जयंती संस्था कार्यालय तनावड़ा फाटा में मनाई गई. कर्पूरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा गौ सेवार्थ हेतु 51 किलो लापसी व श्रीमहादेव गौशाला तनावड़ा में साउंड सिस्टम भेट किया गया। मीडिया प्रभारी प्रवीण तनावड़ा व संस्था अध्यक्ष राम वीरा भाटी ने बताया कि आयोजन में आए सभी जन प्रतिनिधि व समाज के गणमान्य जनों द्वारा संस्था के कैलेंडर का विमोचन किया गया। दिनेश चौहान व कवंर परिहार ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि व समाज के गणमान्य जनों का साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। सभी ने कर्पूरी ठाकुर की जीवनी व उनके द्वारा किये गए नेक कार्यो के बारे मे अवगत करवाया और कहा कि हमे भी उनके सिद्धांतों पर अमल करना चाहिए। जयंती के उपलक्ष्य में सागंरिया सरपंच व तनावड़ा सरपंच द्वारा एक सैन चौराहा समाज को देने का वादा किया। कुड़ी सरपंच ने भी एक सैन चौराहा समाज को आवटितं करने को कहा। इस अवसर पर पार्षद रेवतसिंह इंदा, महेश परिहार,सावित्री गुर्जर, सुरेश मेघवाल, कुड़ी सरपंच चंद्रलाल खावा ,सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी, तनावड़ा सरपंच विनोद प्रजापत, उपसरपंच हेमाराम पंवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. समाज के गणमान्य जनों में शिव लाल, दाऊ सोलंकी, कालु राम भाटी, देवीलाल भाटी, गिरधारी लाल तनावड़ा, मुन्ना लाल, गणपत,प्रेम, गोविन्द, बंशीलाल, भीम,भागीरथ, महेंद्र सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारी बांका राम,स्वरूप,मुकेश, प्रेम, चंदू, मनोज, सुरेश, पिन्टु, अरुण, डूंगर अभिषेक सेन लक्ष्मण सेन उटांबर जितेंद्र सेन पिंटू सा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
सेन समाज ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती

ByEditor in Chief- RS Thapa
Jan 27, 2021