सेन एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के चयनकर्ता बने
जोधपुर(डीडीन्यूज),सेन एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के चयनकर्ता बने। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई विकास सेन को जॉर्डन में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए तकनीकी अधिकारी मनोनीत किया गया है।
इसे भी पढ़ें – पंचमुखी बालाजी मन्दिर में नवरात्रि पर रामचरित मानस का पाठ
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि 17 अप्रेल से 1 मई 2025 तक जोर्डन में होने वाली एशियाई अंडर-17 और अंडर-15 लड़के व लड़कियों की चैंपियनशिप के टीम का चयन करने के लिए भारतीय मुक्केबाजी संघ की ओर से 30 मार्च से रोहतक में होने वाले चयन ट्रायल के लिए जोधपुर के विकास सेन को तकनीकी अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।