उद्योगों की समस्या व समाधान पर होंगे सेमीनार

  • पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026
  • प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
  • प्रतिदिन शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, पशुपालन मंत्री ओटाराम देवासी भी करेंगे शिरकत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उद्योगों की समस्या व समाधान पर होंगे सेमीनार। शहर के रावण चबूतरा मैदान में आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में जहां उद्यमियों के लिए उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान करने और छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिदिन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा,वहीं प्रत्येक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला मुख्य संयोजक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले में आने वाले हर वर्ग के लिए अलग- अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

युवक से मारपीट मां ने कराया केस दर्ज

उन्होंने कहा कि जहां मेले में आने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और शाम को संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां आने वाले छोटे-छोटे आर्टिजन एवं उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। उत्सव समन्वयक एवं जोधपुर प्रान्त महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक यह सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार हमारा प्रयास है कि जो उद्योग संकट से झूंझ रहे हैं उन उद्योगों को पुनर्जीवित करने एवं उद्योगों के संचालन में दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याओं के निराकरण को लेकर विषयों का चयन किया गया है। सेमीनार में संबोधन के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है ताकि इन सेमिनार का उद्योगों को लाभ मिल सके

इन विषयों पर होंगे सेमीनार
उत्सव सेमीनार समिति के समन्वयक हरीश लोहिया ने बताया कि 25 दिसंबर को ईएसआई व ईपीएफ विभाग जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर की ओर से ईएसआईसी एवं ईपीएफ विषयक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। 27 दिसंबर को लघु उद्योग भारती आईटी इकाई की ओर से आर्टिफिशियल इंटिलिजैन्सी इन एमएसएमई विषय पर सेमीनार होगा।

उत्सव सेमीनार समिति के समन्वयक राजेन्द्र सालेचा ने बताया कि 28 दिसंबर को राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी की ओर से आत्मनिर्भर भारत पर उद्बोधन दिया जाएगा। 29 दिसंबर को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर की ओर से प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना पंच गौरव योजना पर कार्यशाला होगी। 30 दिसंबर को पूर्व सैनिक परिषद की ओर से सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम होगा। 31 दिसंबर को सक्षम संस्थान की ओर से दिव्यांजन गोष्ठी होगी।