साइबर अपराध से बचाव के लिए सेमिनार 30 नवंबर को
- सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी व इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट का आयोजन
- सेमिनार को नेशनल सिक्योरिटी डेटाबेस से अधिकृत इंटरवेंशन ऑफिसर अमृता एस दूदिया करेंगी सम्बोधित
जोधपुर, निरंतर बढ़ते जा रहे साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहे हैं इसी बीच जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी और इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेजों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज में 30 नवंबर को साइबर अपराध रोकथाम जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि, सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी और इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट की ओर से आयोजित सेमिनार में नेशनल सिक्योरिटी डेटाबेस से अधिकृत इंटरवेंशन ऑफिसर अमृता एस दूदिया मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करेंगी, जबकि डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मुकेश तेतरवाल करेंगे। यह कार्यक्रम नर्सिंग कॉलेज परिसर में 30 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11ः30 बजे आयोजित किया जाएगा जहां विद्यार्थियों को साइबर अपराध से होने वाले साइड इफेक्ट के अलावा शिकार होने के बाद किस तरह से शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ हमेशा सतर्क रहा जा सकता है को लेकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews