एमडीएमएच में फायर सेफ्टी पर सेमिनार आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच में फायर सेफ्टी पर सेमिनार आयोजित। मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा स्किल लैब में गुरुवार को फायर सेफ्टी पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई की स्कॉलर डॉ स्मृति ने फायर सेफ्टी उपाय व उपचार के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – सर्किट हाउस में निकला 7 सात फिट लंबा किंग कोबरा

व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में किसी कारणवश लगने वाली आग के दौरान त्वरित बचाव व राहत कार्य कर मरीजों और उनके परिजनों तथा स्टाफ को बचाने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित,उप अधीक्षक डॉ.संदीप अरोडा,डॉ.विकास देव,डॉ.अंकित सोनी, डॉ. सुनिता,डॉ दीक्षा और डॉ.त्रिभुवन,नर्सिंग अधीक्षक रामसिह, वर्कशॉप प्रभारी विपिन पुरोहित के साथ पैरामेडिकल स्टाफ, वर्कशाप स्टाफ,होमगार्ड मौजूद थे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।