Doordrishti News Logo

दोनों संग्रहालयों में सोमवार से सेल्फी विद तिरंगा अभियान

  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • दोनों संग्रहालयों में सोमवार से सेल्फी विद तिरंगा अभियान

जोधपुर,भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर शहर में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान के दोनों

संग्रहालयों सरदार राजकीय संग्रहालय (उम्मेद उद्यान) एवं राजकीय संग्रहालय मण्डोर (मण्डोर उद्यान) में सैल्फी विद तिरंगा का अभिनव कार्यक्रम एक अगस्त, सोमवार से आयोजित किया जाएगा, जो 21 अगस्त तक जारी रहेगा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जोधपुर वृत के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि इसके लिए दोनों संग्रहालयों में सैल्फी विद तिरंगा स्टेण्ड लगाया गया है। इससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक तिरंगे के साथ अपनी सैल्फी ले सकते हैं। इस स्टेण्ड के साथ ही 13 से 15 अगस्त तक आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अधीक्षक ने

जोधपुर शहर के निवासियों व जोधपुर शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों से अपील की है कि सरदार राजकीय संग्रहालय व राजकीय संग्रहालय मण्डोर में पहुंचकर तिरंगे के साथ सैल्फी लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में भागीदारी निभाएं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: