कबाड़ की दुकान व गोदामों पर तलाशी
- पुलिस का अभियान
- कबाड़ व्यवसायियों के नाम-पते किए नोट
- सामान की चैकिंग भी की
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।कबाड़ की दुकान व गोदामों पर तलाशी। कमिश्नरेट पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रविवार सुबह कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की ओर से कबाड़ का सामान बेचने वालों से जानकारी ली गई। यह पता लगाया कि यहां चोरी का सामान तो नहीं बिक रहा।
इसे भी पढ़िए – मंडोर उद्यान में काई जमी हौद व नहर की सफाई शुरू
डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने प्रताप नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में मौजूद कबाड़ी वालों के यहां पर जाकर कबाड़ का काम करने वाले स्टाफ, दुकान आदि के बारे में जानकारी ली। टीम ने यहां पर कबाड़ के सामान को लेकर भी जानकारी ली।
पुलिस ने कबाड़ व्यवसायियों और वहां काम करने वाले स्टाफ के नाम पते नोट किए। गौरतलब कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को कबाड़ की दुकानों में चोरों द्वारा चोरी का माल बेचे जाने को लेकर संदेह के आधार पर ये अभियान चलाया गया।