युवक के हाथी नहर में कूदने की आशंका में दिनभर तलाशी
आज फिर की जाएगी तलाश, महाराज को लेने निकला था
जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित रामदेव कॉलोनी में रहने वाला एक युवक शनिवार की सुबह बड़ली में एक मंदिर के पुजारी को लेेने निकला था। मगर वह हाथी नहर के समीप पहुंचा और बाइक खड़ी कर दी। मोबाइल रख दिया और हेलमेट को गाड़ी पर लॉक कर रखा। उसके हाथी नहर में कूद जाने की आशंका में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर शाम तक तलाश की। मगर युवक का पता नहीं लगा। पहाड़ी इलाकों में भी पुलिस काफी धूमी। वह नही मिला।
सूरसागर थाने के सबइंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि सूरसागर स्थित रामदेव कॉलोनी का रहने वाला 25 साल का जीवनदास हमेशा की तरह सुबह बड़ली में महाराज को लेने निकला था। मगर वो हाथी नहर पर पहुंच गया। जहां पर अपनी बाइक को लॉक करने के साथ हेलमेट को भी लॉक कर रखा। एक चप्पल फेंक दी। गाड़ी पर अपना मोबाइल भी रख दिया। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि कोई हाथी नहर में कूद सकता है। गाड़ी व मोबाइल पड़ा है। इस सूचना पर सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा आदि भी वहां पहुंचे।
सबइंस्पेक्टर देवाराम के अनुसार जीवनदास निजी बैंक में इंश्योरेंस का काम करता है, वह अविवाहित है, घर में एक बहन भाई है। उसकी पानी में तलाश करवाई गई, मगर शाम तक उसका पता ना तो पानी में चला और ना ही पहाड़ी इलाकों में लग पाया। घर में भी कोई विवाद या परेशानी सुनने में नहीं आई है। रविवार को फिर पानी में तलाश करवाई जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews