jail-guard-again-in-doubt-heater-spring-and-data-cables-found-near-prisoner

पुलिस व जेल प्रशासन का केंद्रीय कारागाह में सर्च

-मटकी के नीचे गड्डा बनाकर मोबाइल छुपाया
-दो चार्जर एक मोबाइल मय सिम मिला
-अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर,केंद्रीय कारागाह में पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से आकस्मिक सर्च अभियान चलाया गया। सघन अभियान में पुलिस ने दो चार्जर और एक मोबाइल मय सिम बरामद किया है। अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मोबाइल मय सिम एक मटकी के नीचे गड्डा बनाकर छुपाकर रखा हुआ था।पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली,एसीपी पीयूष कविया एवं प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी सहित रातानाडा पुलिस आदि ने मिलकर जेल प्रशासन के साथ केंद्रीय कारागाह में सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- बजरी की महंगी दरों को लेकर आज से भूख हड़ताल

पुलिस और जेल की टीमों ने मिलकर वार्ड नंबर 4 के बैरिक संख्या 3 से दो चार्जर बरामद किए। बैरिक संख्या दो के सामने एक मटकी के नीचे गड्डा बनाकर रखे मोबाइल मय सिम को जब्त किया गया। जो लावारिश हालत में थे। पुलिस ने उक्त अवांछनीय सामग्री को जब्त करते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ केस बनाया है। इस बारे मेें जेल प्रहरी रामचंद्र की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews