अलसुबह ग्रामीण इलाकों में सर्च, 135 अपराधी चढ़े हत्थे

  • ऑपरेशन शिकंजा
  • 271 ठिकानें, 51 पुलिस की टीमें
  • रेंज का टॉप टेन और जिले का टॉप टेन इनामी अपराधी चढ़े हत्थे

जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार तडक़े टीमें बनाकर ऑपरेशन शिकंजा शुरू किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में गठित टीमों ने 135 अपराधियों को पकडऩे मेें सफलता हासिल की। पुलिस ने रेंज एवं जिले के टॉप टेन अपराधियों को भी धरा है। पुलिस की कार्रवाई में एक किलो अफीम का दूध के साथ हिस्ट्रीशीटर भी हाथ लगा है। 2 स्थायी वारन्टी,22 गिरफतारी वारन्टी,32 वान्छित अपराधियों सहित 135 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने आबकारी के 9,एनडीपीएस का 1,आर्म्स के 3 मामले भी दर्ज किए हैं। इसके अलावा 42 वाहनों को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल छात्र की फोटो वीडियो को एडिट कर 15 लाख की डिमाण्ड

ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि आईजी रेंज जयनारायण शेर के निर्देशानुसार जिला ग्रामीण में वान्छित अभियुक्तों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान ‘शिकंजा’ के तहत आज जिला जोधपुर ग्रामीण में इनामी अपराधी,वान्छित अपराधी, संगठित गिरोह के अपराधियों, माफिया,स्टैण्डिग वारन्टी,पीओ. मफरूर के साथ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो,वीडियो वायरल करने वाले व अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने 51 टीमें बनाकर अपराधियों के सम्भावित 271 ठिकानों पर दबिश देकर प्रभावी कार्रवाई की गई।

इसमें 2 वान्छित इनामी अपराधी जिसमें रेंज स्तरीय 2000 इनामी टॉप 10 ऊर्जाराम पुत्र पूनाराम जाट सियोल निवासी लक्ष्मणनगर भोजासर व वान्छित 5000 इनामी अपराधी जिला स्तरीय टॉप 10 मांगीलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी ढढू थाना फलोदी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- डयूटी कर लौट रहे युवक को स्कार्पियो चालक ने उछाला

2 स्थायी वारन्टी पुलिस थाना बिलाड़ा द्वारा मालाराम पुत्र हीराराम विश्नोई निवासी तिलवासनी थाना बिलाड़ा व पिन्टू उर्फ स्वरूपराम पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी जाणी नगर चिरढ़ाणी थाना पीपाड़शहर को गिरफतार किया गया। 22 गिरफतारी वारन्टी, 32 वान्छित अपराधी के साथ 77 अन्य लोगों को गिरफतार कर 135 अपराधियों को गिरफतार किया है।
गुमानपुरा देचू से हिस्ट्रीशीटर हनुमानाराम पुत्र हरदासराम विश्नोई निवासी गुमानपुरा देचू को पकड़ कर उनके कब्जे से 1 किलोग्राम अफीम दूध बरामद किया गया। 9 मुकदमें आबकारी अधिनियम के जो पुलिस थाना बालेसर,चामू,आसोप,कापरड़ा, बोरून्दा,पीपाड़शहर,भोजासर, लोहावट व मतोड़ा बनाए गए। आर्म्स अधिनियम में थाना बालेसर,कापरड़ा व देचू से 3 मुकदमे दर्ज कर हथियार जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews