रिपोर्टजेपी गोयल

शेरगढ़, उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 15 अगस्त को शेरगढ़ के स्टेडियम में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जहां सवेरे 8:30 बजे उपखण्ड अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सभी विद्यालयों में प्रात: 7:00 बजे, विभागीय कार्यालयों में 7:30 बजे व उपखण्ड कार्यालय में 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को शुभकामना कार्ड भिजवाए जाएंगे। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोविड वैक्सीनेशन पर रहेगी व देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम सीमित संख्या में रखे जाएंगे। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

मुख्य समारोह स्थल पर आगंतुकों की थर्मल स्केनिंग व हैंड सैनैटाइजिंग किया जाएगा। समारोह स्थल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर पौधारोपण करके ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार भारतसिंह राठौड़, विकास अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा, सीबीईओ प्रदीप कुमार जाणी व नोडल अधिकारी जैतसिंह भी मौजूद थे।

ये भी पढें – दुकान से सैनेट्री सामान चुराने वाले दो नौकर गिरफ्तार, पाइप बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews