लेन देन का विवाद
जोधपुर, शहर के रूपरजत टाउनशिप के रहने वाले एक स्क्रेप व्यापारी को रूपयों के लेनदेन की बात को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है। पीडि़त व्यापारी की तरफ से चौहाबो थाने में इसकी प्राथमिकी दी है। मामला व्यपारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर भी हो सकता है। रूपरजत टाउनशिप निवासी चंचल दवे की ओर से सीएचबी थाना में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह सात सितम्बर को अपनी कार इको स्पोर्टस से सांगरिया स्थित अपने गोदाम सीएस इम्पेक्स से घर की ओर जा रहा था, तब एक बिना नम्बर की इनोवा कार ने उसका रास्ता रोक लिया। जिस पर वे गाड़ी घुमाकर पुन: अपने गोदाम आए और अपने कुछ कर्मचारियों को लेकर मौके पर आए तब तक गाड़ी चली गई।
अगले दिन आठ सितम्बर को रात्रि में सुमेर चौधरी नामक शख्स ने फोन कर उस्ताद का हिसाब-किताब चार दिन में चुकता नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। दवे ने एफआईआर में आरोप लगाया कि आठ अगस्त को भी आमीन मेरे गोदाम पर आया और उस्ताद (सलीम) का हिसाब किताब करने को कहा। जबकि उसके व उसके पिता का कोई भी हिसाब किताब बाकी नहीं है। लेकिन वही नही माना और सलीम के साथ-साथ आदिल राजावत, मोहम्मद इशाक, रफीक कारवां का भी हिसाब करने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद भी फोन पर अनेक बार धमकियां दी। दवे ने एफआइआर में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते रंजिश रखते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया। उप निरीक्षक गोपाराम मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढें – उच्च शिक्षा संस्थानों की उपेक्षा दूर करने एवं बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews