जोधपुर, लूणी तहसील के खेजड़ली चौराहा पर शनिवार की रात को स्क्रेप से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। पलटी खाते ही ट्रक में भीषण आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

हादसे की जानकारी पर जोधपुर से दकमलों को रवाना किया गया। देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर टैंकरों व ट्रैक्टरों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। लाखों का स्क्रेप जलना बताया जाता है।

Scrap-filled truck overturns at Khedjali crossing, burnt due to heavy fire

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात साढ़े नौ बजे के आस पास स्क्रेप प्लास्टिक एवं स्टील सामान से भर कर खेजड़ली चौराहा की तरफ जा रहा था। तब चालक ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक पलटी खा गया। ट्रक के पलटी खाते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

हादसा एवं आग की लपटों को देखते हुए काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर जोधपुर बासनी व शास्त्रीनगर से दमकल की तीन गाडिय़ों को वहां भेजा गया। ग्रामीण भी अपने स्तर आग को बुझाते नजर आए।