Doordrishti News Logo

यू-रिपोर्ट से जुड़े स्काउट गाइड को मिल रहा युवा मंच

जोधपुर,यूनिसेफ इंडिया के सौजन्य से संचालित यू-रिपोर्ट इंडिया प्रोग्राम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में जिला कोऑर्डिनेटर लिशांशी राठौड़ एवं प्रदीप घारू के नेतृत्व में आयोजित ऑनलाइन वेबीनार में युवा स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर सदस्यों को प्रोग्राम से जुड़ने की जानकारियां प्रदान की गई।

इस अवसर पर संगठन की ऑर्गेनाइजर सुयश लोढा ने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवाओं को शिक्षा, कैरियर, नौकरी, कौशल शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी सोच और अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। वेबीनार में जोधपुर की जिला ट्रेनिंग काउंसलर शशि शर्मा के द्वारा यू रिपोर्ट पर जुड़ने एवं अपनी आईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। जिले के 56 युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयं को पंजीकृत किया। रोवर मेट नवनीत सिंह एवं गोपाल जांगिड़ ने संभागीयों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सहयोग किया।

ये भी पढ़े – वीकेंड कफ्र्यू के दूसरे दिन भी सडक़ों पर पसरा सन्नाटा

Related posts: