जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ चौपासनी के तत्वाधान में सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी के निर्देशन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश का प्रत्येक नागरिक अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी के लिए जागरूक हो इस हेतु मतदाता दिवस पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से हमारी जन चेतना अभिव्यक्ति प्रदर्शित की जानी चाहिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजाड़ा की गाइड कैप्टन के नेतृत्व में गाइड छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य सीमा जुनागल की उपस्थिति में समस्त विधालय स्टाफ व गाइड्स ने मतदाता जागरुकता की शपथ ली व नारे लिखी तख्तियों के साथ परिजनो व  ग्रामवासियों को जागरुकता का संदेश दिया।