जोधपुर, एक बेहतर दुनिया के निर्माण में अपनी भूमिका पर चिंतन के साथ श्रीलंका द्वारा आयोजित वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल कल्चरल जंबूरी में भाग लेते हुए जोधपुर के 32 स्काउट गाइड ने तीसरे दिन विभिन्न देशों के खानपान, रहन -सहन और पहनावा के अवलोकन के साथ श्रीलंका के ऐतिहासिक स्थलों के वर्चुअल भ्रमण का आनंद लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के समस्त संभागीयों ने कल्चरल चैट में भागीदारी करते हुए अपने प्रदेश की संस्कृति को प्रस्तुत किया।

सी.ओ. गाइड सुयश लोढा ने बताया कि जोधपुर जिले के डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय बिलाड़ा से रेंजर लीडर शशिबाला शर्मा, रेंजर मेट सोनिया सीरवी, सरोज चौधरी, मनीषा राजपुरोहित, बिलाड़ा क्षेत्र से यूनिट लीडर सत्यनारायण पटेल, रामकिशोर, शोभा देवी, भोम सिंह, सरस्वती बाल वीणा भारती सूरसागर से यूनिट लीडर विशन सिंह प्रजापति, रोवर स्काउट रामेश्वर गोदारा, विजय गोदारा, भानु, मोती, कार्तिक प्रजापत, रेंजर लक्षिता प्रजापत ने भाग लिया।

वहीं राजकीय महाविद्यालय से अलीशा नाज, सुरभि ओपन टीम से रेंजर कीर्ति स्वामी, स्काउट तीर्थराज, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से दिव्यांशी, लक्ष्मी देवी मूंदड़ा विद्यालय से दिव्यांशी शर्मा, मिहिका गांधी एवं यूनिट लीडर शकुंतला पांडे, शशि शर्मा, कांता शर्मा, लीला देवी, सुमन लता, उषा भंडारी, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी से रेंजर लीडर डॉ. मरजीना, रेंजर जन्नत कुरैशी ने तथा कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से रेंजर लीडर डॉ. मीनाक्षी बोराणा एवं डॉ. कामिनी ओझा राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – जिला जोधपुर संगठन की बैठक संपन्न

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews