जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर के तत्वाधान में संचालित जल स्वावलंबन जागरूकता अभियान के तहत रेंजर लीडर डॉ. अंशुल दाधीच एवं सह आचार्य डॉ. उषा पुरोहित के नेतृत्व में स्थानीय संघ ओसियां क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओसियां की रेंजर इकाई के द्वारा महाविद्यालय के समीप स्थित सार्वजनिक तालाब की सफाई का कार्य कर श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केसुराम पंवार ने रेंजर्स का उत्साह वर्धन करते हुए ओसियां क्षेत्र में इस कार्य की पहल के लिए रेंजर चंपा,अंजना,ममता व सुमन को बधाई दी। डॉ. पंवार ने सूखे तालाब की साफ सफाई के लिए आमजन से सहयोग का आह्वान किया।