Doordrishti News Logo

बताया स्कार्फ़ का महत्व

जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में रविवार को अगस्त के प्रथम दिवस पर जिले भर में स्काउट गाइड ने स्कार्फ़ धारण कर अंतर्राष्ट्रीय स्काउट स्कार्फ़ दिवस मनाया। इस अवसर पर गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर जोधपुर में संचालित रेंजर लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण में शिविर संचालिका सुयश लोढा के द्वारा दीक्षा समारोह के दौरान नवीन सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय संगठन की सदस्यता प्रदान करने में बैज और स्कार्फ़ की उपादेयता के बारे में बताया गया।

जिला ऑर्गेनाइजर सुयश लोढ़ा ने बताया कि विश्व स्तर पर भ्रातृत्व भावना का प्रसार करने को आबद्ध स्काउट गाइड आंदोलन के सदस्य वैश्विक एकरूपता के साथ वर्दी पर स्कार्फ धारण कर प्रतिवर्ष 1 अगस्त को स्कार्फ़ डे मनाते हैं। यह दिन सभी सक्रिय और पूर्व स्काउट सदस्यों के लिए सार्वजनिक रूप से अपने स्कार्फ़ को पहनकर गौरव का प्रदर्शन करने के लिए मनाया जाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

लीडर ट्रेनर किशोर देवी एवं सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि स्काउट गाइड स्कार्फ आपात स्थितियों में बहुत उपयोगी है। इसका उपयोग पट्टी और सीलिंग के रूप में किया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर इंप्रोवाइज स्ट्रेचर में भी इसका उपयोग किया जाता है। इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर शशि शर्मा के द्वारा संकलित विभिन्न प्रकार के स्कार्फ़ों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

इस अवसर पर कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से रेंजर लीडर डॉ. मीनाक्षी बोराणा,डॉ. लेखु गहलोत, डॉ. कामिनी ओझा, डॉ प्रतिभा सांखला, राउमावि झंवर से स्वयंज्योति, बन्नो का बास से पंकज कंवर, धंधिया लूणी से व्याख्याता सुनीता परिहार एवं सुनीता मीणा, पीपरली से कमलेश कुमारी, तुलेसर पुरोहितान से ममता चौहान, बाना का बास संगीता वर्गी, जोधपुर से दिशा पारीक ने भागीदारी कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से विश्व में भाईचारे के विस्तार के लिए सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।

ये भी पढें – जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का मौका निरीक्षण

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews