स्वस्थ भारत के लिए स्काउट गाइड शांति दूतों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जोधपुर, एक बेहतर दुनिया के निर्माण में सामुदायिक सेवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्काउट गाइड आंदोलन की ओर से वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के साथ चौपासनी में स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया।
सीओ गाइड सुयश लोढा एवं सीओ स्काउट छत्तर सिंह पिडियार के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ 146 स्काउट गाइड प्रभारी एवं बीएस टीसी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा चौपासनी क्षेत्र में अलग-अलग ग्रुपों में कचरा प्रबंधन के साथ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का आह्वान किया गया।
सीओ गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि देशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के दृष्टिकोण से स्वच्छता एक आवश्यक पहलू है इसलिए स्काउट गाइड के सामुदायिक सेवा कार्यों में आमजन की भागीदारी भी नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने अभियान का अवलोकन कर संभागीयों को प्रोत्साहित किया।
अभियान को सफल बनाने में लीडर ट्रेनर किशोर देवी, अनिल कुमार शर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर पारस पटेल, रामेश्वर राम, कांता शर्मा गाइड कैप्टन सरोज घई, एकता दाधीच, दीपिका, मनीषा प्रजापत सुजैन अली, मीनाक्षी, बसंती, स्काउट यूनिट लीडर ओम प्रकाश वैष्णव, रामावतार,पंकज सेन व गोविंद राम का विशेष योगदान रहा।